19 साल की इस मॉडल की बालकनी से गिरकर मौत, बिना कपड़ों के मिली लाश
 
			

द स्टार की खबर के मुताबिक कुआला लुम्पुर के डांग वांगी इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत की 20वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हुई और उनकी लाश 6वीं मंजिल पर पाई गई।

माना यह जा रहा है कि नाइट आउट करने के बाद स्मित एक कपल के साथ उस अपार्टमेंट में थीं। उनका एक दोस्त और उसकी पत्नी उस अपार्टमेंट में थे।

मलेशिया सुपरमॉडल सर्च 2014 में स्मित सेकंड रनर अप रही थीं।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाए जाने की बात कही है।


 19 वर्षीय डच-बेल्जियन मॉडल इवाना स्मित की कुआला लुम्पुर में 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह घटनास्थल पर पूरी तरह से नेकेड पाई गई थीं। मलेशियाई मीडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वह काफी नशे में थीं।
19 वर्षीय डच-बेल्जियन मॉडल इवाना स्मित की कुआला लुम्पुर में 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह घटनास्थल पर पूरी तरह से नेकेड पाई गई थीं। मलेशियाई मीडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वह काफी नशे में थीं।