पाकिस्तान और फिर भारत के पूर्वोत्तर राज्य में भूकंप के झटके, 4.7 तीव्रता का झटका आया सिक्किम में

पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान में और फिर भारत के पूर्वोत्तर राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के डेरा गाजी खान इलाके में शाम 7 बजकर 51 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर खुले जगहों पर जमा होने लगी। काफी देर तक लोग वहीं इक्ट्ठा रहे।
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की थोड़ी देर बाद पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सिक्कम में शाम 8 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
An earthquake of magnitude 4.7 on the Richter scale hit Sikkim at 8.37 pm
— ANI (@ANI) June 17, 2018
An earthquake of magnitude 5.2 on the Richter scale hit Dera Ghazi Khan of Pakistan at 7.51 pm today.
— ANI (@ANI) June 17, 2018