ED ने जब्त की कार्ति चिदंबरम की संपत्तियां, बैंक खाते, 90 लाख की एफडी
प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की संपत्तियां, बैंक खाते, 90 लाख का फिक्स्ड डिपाजिट अटैच कर दिया है। जांच के दौरान ईडी को पता चला कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में FIPB की अनुमति पी. चिदंबरम की ओर से अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर दी गई थी। ईडी को यह भी पता चला है कि FIPB अप्रूवल के लिए गलत रकम दिखाकर तथ्य छिपाए गए थे। ईडी ने पाया कि कार्ति और पी. चिदंबरम के भतीजे द्वारा प्रमोट की जाने वाली कंपनी को कथित तौर पर मैक्सिस ग्रुप से 2 लाख डॉलर की रकम मिली थी।