बिहार में कोसी नदी की बीच धारा में एक नाव के डूबने से से बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत
भागलपुर जिले के नवगछिया कोसी नदी की बीच धारा में एक नाव के डूबने से उस पर सवार आठ लोगों की मौत होने की आशंका है। इनमें सात बच्चें और 21 वर्षिय युवक बताया गया है। नाव पर करीब 15 लोग सवार थे। जिनमें से सात बड़े (औरत -मर्द) किसी तरह तैरकर या किसी की मदद से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। नवगछिया की एसपी निधि रानी के मुताबिक इनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। और एनडीआरएफ की टीम बचाव काम के लिए बुलाई गई है। मगर शाम सात बजे तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच सकी है। यह हादसा इतवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब का है।
नवगछिया से जिला पार्षद नंदनी सरकार सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो देखा कि परिजन विलख रहे हैं। इन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर वाकए के तीन घंटे बाद भी बचाव काम शुरू नहीं किया जा सका है। कोसी नदी घाट पर अफरातफरी का माहौल है। कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है। इन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
नवगछिया के डीएसपी मुकुल रंजन कुमार ने बताया कि छोटी नाव पर सवार हो एक ही ग़ांव रामपुर बिंदटोली के 15 जनें शादी का भोज खाने जोबनिया टोला गांव गए थे। और भोज खाकर नाव से ही वापस लौट रहे थे। कोसी नदी के बीच मझधार में तेज हवा की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। जिनमें सात जनों को बचाया जा सका है। और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। डाक्टरों ने इनको खतरे के बाहर बताया है। मगर आठ लोगों को अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है। जिनको ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।
शाम सात बजे अंधेरा होने के बाद घाट पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा। रोशनी का कोई इंतजाम नहीं है। सभी अधिकारी एक दूसरे का मुंह जोह रहे हैx। यह आरोप जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नंदनी सरकार का है। एसपी निधि रानी समेत पुलिस बल घाट पर पहुंच मुआयना कर रहे हैं। पर लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा।