दिल्ली में 70 साल की बुजुर्ग महिला का पत्थरों से कुचलकर बेरहमी हत्या, हुआ महिला का नग्न शव बरामद
दिल्ली के बाहरी इलाके में एक खाली प्लॉट में पुलिस को बुजुर्ग महिला का नग्न शव बरामद हुआ है. पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से महिला की हत्या की गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है.
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार वारदात आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके की है. पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तो देखा कि नग्न अवस्था में महिला का खून से लथपथ शव वहां पड़ा था. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर छानबीन की. बाद में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. पुलिस महिला के परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है. जांच के बाद पुलिस अधिकारी लूट की आशंका से इंकार कर रहे हैं.
आउटर दिल्ली के डीसीपी सेजू पी कुरूविला के अनुसार मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय सरवरी के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ सैनिक एंक्लेव, रनहौला में रहती थी. उसके दो बेटे हैं. करीब नौ साल पहले सरवरी के पति समीर अहमद का देहांत हो गया था.
डीसीपी के मुताबिक सैनिक एंक्लेव के एक खाली प्लॉट में सरवरी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. सरवरी के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. पास ही बड़ा सा पत्थर पड़ा था, जिस पर खून लगा था. आस-पास भी खून पड़ा था. पुलिस के अनुसार करीब पांच साल पहले सरवरी के पैर में चोट लगी थी. वह चल भी नहीं पाती थी. घर के बाहर चारपाई पर ही सोती थी. वह अपना काम भी काफी मुश्किल से करती थी. वह पूरी तरह बेटों और उनके परिवार पर ही निर्भर थी.
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरवरी का मुंह दबाकर उसे किसी चार पहिया वाहन से प्लॉट तक ले जाया गया. जहां पत्थर से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. लेकिन जिस तरह से उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे. उससे लगाता है कि जांच को भटकाने की कोशिश की गई है. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है.
वहीं वारदात के बाद जांच में पुलिस को कई बातें खटक रही है, जिससे मृतक बुजुर्ग का परिवार भी शक के घेरे में है. इसी वजह से पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल रनहोला थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.