Elphinstone Road Station Stampede: दो दिन पहले यह फेसबुक पोस्ट देख एक्शन लेता रेलवे तो टल सकता था मुंबई हादसा

मुंबई में एलफिस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर आज सुबह के व्यस्त समय पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10.40 मिनट पर हुआ। उस वक्त बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी। पुलिस को संदेह है कि फुटओवर ब्रिज के पास तेज आवाज के साथ हुए शॉट सर्किट के कारण लोगों में दहशत फैल गई और वह भागने लगे। इसी कारण भगदड़ मच गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि 22 शव परेल के केईएम अस्पताल लाए गए हैं। अब एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दो दिन पहले इसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की भीड़ की तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर एक शख्स ने खतरे की बात बताई थी। अब ये कहा जा रहा है कि अगर रेलवे इसपर कोई एक्शन लेता तो आज इतने लोगों की जान नहीं जाती।

दरअसल संतोष आंधले नाम के एख फेसबुक यूज़र ने दो दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में उन्होंने जिस फुट ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है उसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की भीड़ की फोटो शेयर करते हुए सेंट्रल रेलवे से स्टेशन के हालात ठीक करने के लिए कहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *