Eng vs Ind: राहुल और शुभमन ने कर दिया बड़ा कारनामा, 148 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन दिन 311 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना किसी स्कोर पर ही गिरे दो विकेट के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बैटिंग से भारत को वापसी की राह पर धकेल दिया. इस प्रदर्शन के बाद करोड़ों भारतीय फैंस को एक हल्की आस जगी है कि आखिरी दिन टीम इंडिया मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल हो सकती है. और अगर ऐसा होता है, तो यह जीत से कम नहीं होगा. बहरहाल, चौथ दिने दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी निभाई. और इससे उन्होंने वह कारनामा कर डाला, जो आखिरी बार भारत ने करीब 47 साल पहले किया था. और जो साल 1877 से खेले गए पहले टेस्ट से लेकर अभी तक सिर्फ तीन बार ही हुआ है.
यह साझेदारी बहुत ही स्पेशल है
केएल राहुल की साझेदारी इस लिए वेरी स्पेशल है क्योंकि टेस्ट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी ही बार हुआ है, जब किसी बैटिंग जोड़ी ने शुरुआती 2 विकेट शून्य पर ही गिरने बाद तीसरे विकेट के लिए सौ रन की साझेदारी की. वास्तव में यह एक तरह से इस हालात विशेष में सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों अभी तक 172 रन जोड़ चुके हैं. इससे पहले भी ऐसा एक बार भारत के बल्लेबाजों की की तरफ से हो चुका है.
Eng vs Ind: राहुल और शुभमन ने कर दिया बड़ा कारनामा, 148 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा
Eng vs Ind: केएल राहुल और शुभमन गिल ने चौथे दिन नाबाद अर्द्धशतकीय पारियों से भारत को उबारते हुए भारत को वापसी के ट्रैक पर ला खड़ा किया है
- Written by:मनीष शर्मा
- क्रिकेट
- जुलाई 26, 2025 23:47 pm IST
- Published Onजुलाई 26, 2025 23:22 pm IST
- Last Updated Onजुलाई 26, 2025 23:47 pm IST
Read Time:3 mins

Englad vs India: केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारत को शुरुआती झटकों से उबार वापसी के रास्ते पर ला खड़ा किया है
फटाफट पढ़ें
खबर का सार AI ने दिया. न्यूज टीम ने रिव्यू किया.
- मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी की
- यह साझेदारी टेस्ट इतिहास में तीसरी बार हुई जब शुरुआती दो विकेट शून्य पर गिरने के बाद सौ रन की साझेदारी बनी
- भारत की पिछली ऐसी साझेदारी 1977-78 में मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाई थी
मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन दिन 311 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना किसी स्कोर पर ही गिरे दो विकेट के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बैटिंग से भारत को वापसी की राह पर धकेल दिया. इस प्रदर्शन के बाद करोड़ों भारतीय फैंस को एक हल्की आस जगी है कि आखिरी दिन टीम इंडिया मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल हो सकती है. और अगर ऐसा होता है, तो यह जीत से कम नहीं होगा. बहरहाल, चौथ दिने दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी निभाई. और इससे उन्होंने वह कारनामा कर डाला, जो आखिरी बार भारत ने करीब 47 साल पहले किया था. और जो साल 1877 से खेले गए पहले टेस्ट से लेकर अभी तक सिर्फ तीन बार ही हुआ है.
यह साझेदारी बहुत ही स्पेशल है
केएल राहुल की साझेदारी इस लिए वेरी स्पेशल है क्योंकि टेस्ट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी ही बार हुआ है, जब किसी बैटिंग जोड़ी ने शुरुआती 2 विकेट शून्य पर ही गिरने बाद तीसरे विकेट के लिए सौ रन की साझेदारी की. वास्तव में यह एक तरह से इस हालात विशेष में सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों अभी तक 172 रन जोड़ चुके हैं. इससे पहले भी ऐसा एक बार भारत के बल्लेबाजों की की तरफ से हो चुका है.
तब इन दोनों बल्लेबाजों ने किया था कमाल
इससे पहले टेस्ट इतिहास में किसी पारी में दो विकेट शून्य पर गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए सौ रन साल 1977-78 में भारत के ही बल्लेबाजों ने जोड़े थे. ये बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ थे. दोनों ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शून्य पर 2 विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की थी.
इंग्लैंड के बल्लेबाज भी कर चुके हैं कमाल
टेस्ट इतिहास में एक बार ऐसा इंग्लैंड के बल्लेबाज भी कर चुके हैं. तब आर्ची मैक्लॉरेन और स्टेनली जैक्सन ने साल 1902 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी तरह के हालात में नाबाद 102 रन की साझेदारी की थी. आप इस कारनामे की अहमियत इस बात से समझ सकते हैं कि 1902 के बाद ऐसा 1977-78 में हुआ. और फिर अब साल 2025 में. नई बात यह कि इस हालात विशेष (0 पर 2 विकेट) में केएल राहुल और शुभमन गिल एक नया मानक स्थापित करने जा रहे हैं क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!