रोज़गार का आलम: एक चपरासी का इंटरव्यू देने पहुँचे 129 इंजीनियर, 23 वकील, एक सीए और 13 एमए डिग्रीधारी

राजस्थान सचिवालय के लिए जब चपरासी के पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षार्थियों का इंटरव्यू लिया जा रहा था, तो उम्मीदवारों की शैक्षणिक डिग्री देखकर इंटरव्यू लेने वाले आश्चर्य में पड़ गये। चतुर्थ श्रेणी के 18 पदों के लिए इंटरव्यू देने वालों में 129 इंजीनियर्स, 23 वकील, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, 393 कला संकाय में पोस्टग्रेजुएट शामिल थे। राजस्थान सचिवालय में भर्ती में के लिए कुल 12 हजार 453 लोगों ने इंटरव्यू दिया। हालांकि आखिरी 18 लोगों में जिन्होंने जगह बनाई उन्हें 30 साल का एक युवक रामकृष्ण मीणा है जो दसवीं क्लास तक पढ़ा है, और बीजेपी विधायक का बेटा है। इस पद के लिए रामकृष्ण मीणा के चयन से राजनीतिक हलकों में गहमागहमी है। विधानसभा की वेबसाइट में 15 दिसंबर को दी गई जानकारी में रामकृष्ण मीणा का स्थान 12वां है। विपक्ष ने इन नियुक्तियों में गड़बड़ी की आशंका जताई है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उम्मीदवारों की शैक्षिणिक योग्यता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *