मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर खुद को बताया IAS और शादी के लिए माँगे 4 करोड़ रुपए दहेज, भेद खुलने पर हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी आईएएस की प्रोफाइल बनाकर युवती से सगाई करने आए फर्जी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ उसके पिता, चाचा और ड्राइवर भी पकड़े गए हैं। युवक ने शादी करने के लिए लड़की के पिता से 4 करोड़ रुपए दहेज भी मांगा था।

मीडीया में आई रिपोर्ट के अनुसार आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के गणेश नगर निवासी  ने बेटी के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रिश्ता ढूंढा था। उन्होंने कई प्रोफाइल चेक करने के बाद गाजीपुर के रहने वाले शिवगोविंद के बेटे डॉ मंजीत राज का रिश्ता फाइनल किया था। लड़के से बात करने पर उसने कहा था कि वह आईएएस है और दिल्ली में बतौर OSD पोस्टेड है। मुलाकात के वक्त भी मंजीत नेम प्लेट लगी इनोवा क्रिस्टा कार से आया था। मंजीत ने लड़की के पिता से 4 करोड़ की शादी करने के लिए कहा था, जिस पर आरोपी के पिता ने हंसते हुए थोड़ा कम-ज्यादा हो सकता है, कहा था।

लड़की के पिता की मानें तो वर पक्ष से उनकी बात-चीत से उन्हें शक हुआ। छानबीन करने फर उन्हें पता चला की लड़का झूठ बोल रहा है, वो कोई आईएएस नहीं है। लेकिन बदनामी के डर से हम आखिर तक चुप रहे। इसी बीच लड़के ने उनसे 4 लाख रुपए कैश और सारी ज्वैलरी सगाई से पहले ही ले ली थी। रविवार को आरोपी बेटी से सगाई करने घर आया तो हमने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके से आरोपी को उसके पिता शिव गोविंद, चाचा रामशंकर और ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ इनोवा कार, नेम प्लेट डेढ़ लाख के गहने और ढाई लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अभिषेक कुमार ने मीडीया को बताया, “आरोपी दिल्ली में एएलएस कोचिंग इंस्टीट्यूट से सिविल सर्विसेस की कोचिंग कर रहा था। गाजीपुर में छेड़छाड़ के मामले में 10 दिन जेल में भी रह चुका है। इसने एफबी पर खुद को आईएएस बताया हुआ है और उसी के आधार पर राजनेताओं और अफसरों से दोस्ती करता था। लड़की वालों को भी भरोसा दिलाने के लिए एफबी प्रोफाइल दिखाई थी। हम इस केस की विस्तृत जांच में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *