उत्तर प्रदेश में फर्जी मानव बम बन पहुँच गया था बैंक लूटने, बैंक कर्मचारियों ने धर दबोचा और किया पुलिस के हवाले
उत्तर प्रदेश में बैंक लूटने की कोशिश कर रहा एक शख्स पुलिस के शिकंजे में पहुंच गया है। राज्य के बिजनौर में पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार किया है जहां यहां शख्स एचडीएफसी बैंक में लूटपाट के इरादे से आया था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार (05-04-2018) को दोपहर के वक्त एचडीएफसी बैंक के चंदपुर शाखा में यह शख्स यह धमकी देते हुए घुस गया कि उसने अपने शरीर से बम बांध रखा है। इस शख्स के शर्ट के नीचे बम जैसी कोई चीज बंधी हुई थी। इस शख्स ने बैंक में मौजूद लोगों को धमकी दी थी कि अगर उसे रोकने यहा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो वो खुद को इस बम से उड़ा लेगा। बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद बैंक में मौजूद लोग कुछ देर के लिए तो दहशत में आ गए
इस शख्स ने बैंक के डरे सहमे अधिकारियों से 5 लाख रुपये की मांग की। लेकिन जल्द ही बैंक में मौजूद बैंक के मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों को अंदेशा हो गया कि इस शख्स के पेट पर बंधा सामान बम नहीं है। बैंक कर्मचारियों ने इस शख्स को वहीं धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक इस शख्स का नाम रोहतास है। पुलिस ने बतलाया कि पिछले कई दिनों से रोहतास आर्थिक तंगी की स्थिति से गुजर रहा था। इसीलिए उसने बैंक में डाका डालने की योजना बनाई। बैंक लूटने के लिए इस शख्स ने एक दिन कहीं से नकली बम का इंतजाम किया। अपनी योजना के तहत उसने नकली बम को अपने पेट पर चिपकाया और जा पहुंचा एचडीएफसी बैंक की शाखा में। किसी को शक ना हो इसके लिए आरोपी रोहतास ने बम को अपने शर्ट के नीचे चिपका रखा था। लेकिन उसकी यह चालाकी बैंक अधिकारियों के नजर में आ गई।
रोहतसा को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इधर पुलिस को आशंका है कि इस शख्स की मानसिक स्थिति खराब है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान वो कह रहा था कि उसे याद नहीं की उसने क्या किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है और पकड़े गए शख्स के बारे में और जानकारियां जुटाने की कोशिश में है।