फिल्म लस्ट स्टोरीज के एडल्ट सीन में लता मंगेशकर का गाना डालने से गुस्से में उनका परिवार

डायरेक्टर करण जौहर की वेब फिल्म लस्ट स्टोरीज इन दिनों काफी चर्चा में है। नेटफ्लिक्स में आई इस स्टोरी में एक्ट्रेस कायरा आडवाणी का एडल्ट सीन भी सुर्खियों में बना हुआ है। लस्ट स्टोरीज में कायरा आडवाणी के इस सीन को कोई भी नहीं भुला सकता। अब इसी सीन के कारण डायरेक्टर करण जौहर की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। दरअसल, इस सीन के बैकग्राउंड में जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम का टाइटल ट्रैक सुनाई पड़ता है, इस गाने को सुर की साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गाया है। एडल्ट सीन के बैकग्राउंड में लता मंगेशकर का गाया हुआ गीत बजने के कारण उनके परिवार की तरफ से अब विरोध दर्ज किया गया है।

सुरों की साम्राज्ञी का परिवार लस्ट स्टोरीज के निर्माता और निर्देशकों पर भड़का हुआ है। लीडिंग डेली से बात करते हुए लता मंगेशकर के परिवार के एक सदस्य ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। परिवार के सदस्य की तरफ से कहा गया है, ‘लता दीदी के अजर अमर गाने का इस्तेमाल इस तरह की अजीब स्थिति में क्यों किया गया? मुझे अभी भी याद है कि करण जौहर उस वक्त कितने खुश हुए थे जब लता दीदी ने कभी खुशी कभी गम गाना रिकॉर्ड किया था। उन्होंने कहा था कि उनका सपना सच हो गया है। तो अब ऐसा क्या हो गया कि उनका सपना भयानक सपना बन गया?’

सुर साम्राज्ञी के परिवार के सदस्य का कहना है कि लता मंगेशकर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उनके गाने का इस्तेमाल इस तरह की अजीब सी स्थिति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस उम्र में हम उन्हें यह नहीं बताना चाहते कि उनके गीत का इस्तेमाल अब कहां किया जा रहा है? लेकिन हमें आश्चर्य हो रहा है कि जौहर ने अपनी हीरोइन के ऑर्गेज्म वाली स्थिति के लिए इस भजन जैसे गीत का इस्तेमाल क्यों किया। वह कोई दूसरा गाना भी इस्तेमाल कर सकते थे।’ आपको बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कायरा आडवाणी मेघा नाम की एक स्कूल टीचर का रोल निभा रही हैं। उनकी शादी पारस (विक्की कौशल) से होती है, जो उन्हें संतुष्ट करने में नाकाम रहते हैं। ऐसे में कायरा वाइब्रेटर का इस्तेमाल करने का फैसला करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *