फरीदाबाद में पुलिस के देखते-देखते ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर फरार हुए बदमाश और देखती रही पुलिस
हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में करीब 3 बदमाशों ने सरेआम एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि यह वारदात स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई. जब शहर में पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने का दावा किया था.
वारदात नेश्नल हाइवे नंबर 2 के बाटा चौक की है. जहां बुधवार की अलसुबह तीन बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी और बड़े आराम से फरार हो गए. जबकि वहीं बाटा चौक पर ही पुलिसकर्मी भी तैनात थे. लेकिन बदमाशों को मानों पुलिस का कोई खौफ ही नहीं था. वो आए गोली चलाई और फरार हो गए.
बदमाशों ने जश्न-ए-आजादी के दौरान फरीदाबाद पुलिस के तमाम दावों की हवा निकाल दी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
गोली लगने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस बुला कर ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया. पुलिस के मुताबिक़ उन्हें ट्रक के कंडक्टर नन्हें ने घटना की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच गई थी. अब पुलिस वहां आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.