फरीदाबाद में एक नाबालिग द्वारा चला रहे तेज रफ़्तार कार ने घर में सो रही महिला की ले ली जान, तीन अन्य घायल
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. जहां स्पीड़ से आ रही कार ने घर में सो रही एक महिला की जान ले ली. जबकि तीन अन्य लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए. कार एक नाबालिग चला रहा था. उसके साथ कार में अन्य दो किशोर भी मौजूद थे.
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये घटना शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे की है. फरीदाबाद के बाईपास रोड पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार फरीदाबाद से बल्लभगढ़ की तरफ जा रही थी. तभी कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. कार तेज रफ्तार से पहले एक ऑटो से टकरा गई फिर अनियंत्रित होकर बाईपास रोड के नजदीक बने एक मकान में घुस गई. वहां अपने परिवार के साथ सो रही एक महिला को कार ने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जबकि एक बच्चे सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद गाड़ी आगे जाकर पलट गई. बचाने के लिए आगे आए लोगों की मानें तो गाड़ी चलाने वाला युवक नाबालिग है. उसके 2 साथी भी गाड़ी में मौजूद थे. कार में शराब की बोतलें भी पड़ी थी.
घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए. इस हादसे में कार चालक और उसके साथी भी घायल हो गए हैं.