FIFA विश्व कप के दौरान महिला पत्रकार को किस करने वाले फुटबाल प्रेमी ने माफी मांगी

विश्व कप की कवरेज कर रही जर्मन टीवी की एक पत्रकार को पकड़कर चुंबन देने वाले रूसी फुटबालप्रेमी ने काफी मांग ली है। जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक डाइचे वेले ने दिखाया कि एक वीडियो कॉल में उस व्यक्ति ने कोलंबियाई पत्रकार जूलियेथ गोंजालेज थेरान से कहा,‘ मैं आपसे तहेदिल से माफी मांगता हूं। उसने कहा ,‘‘ मैने लापरवाही से काम किया और मैने यह नहीं सोचा कि इससे आपको कितनी परेशानी हुई होगी। कोलंबयाई पत्रकार थेरान रूस के सरांस्क शहर में रिपोर्टिंग कर रही थी तभी अचानक एक व्यक्ति ने एक हाथ से उसकी कलाई और दूसरे से सीना पकड़कर गाल पर चुंबन दे दिया। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने अपने दोस्त से शर्त लगाई थी कि वह किसी पत्रकार को गाल पर चुंबन दे सकता है या नहीं । उसने थेरान के लाइव कवरेज पर आने का इंतजार किया।

गौरतलब है कि रूस में जारी फीफा विश्व कप की एक महिला पत्रकार टीवी पर लाइव रहने के दौरान यौन शोषण का शिकार हुई थी। महिला पत्रकार ने बाद में सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया की निवासी महिला पत्रकार जुलिश गोंजालेस थेरान जर्मनी के प्रसारक ड्यूशे वेले के स्पेनिश टेलीविजन चैनल के लिए रिपोर्टिग कर रही थी, जब एक व्यक्ति ने अचानक उनके स्तन पर हाथ मारा और गाल पर किस कर भाग गया।

जुलिश कैमरे के सामने खड़ी होकर लाइव रिपोर्टिग कर रही थी, जब उनके साथ यह घटना घटी। ड्यूशे वेले को दिए बयान में जुलिश ने कहा, “मैं लाइव रिपोर्टिग के लिए दो घंटे से तैयारी कर रही थी और तब तक कोई परेशानी नहीं थी। जब में लाइव रिपोर्टिग करने लगी, तभी एक प्रशंसक ने इस स्थिति का फायदा उठाया। जब तक में खुद को संभालकर उस इंसान को देखती, तब तक वह भाग चुका था।

जुलिश ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला और महिला पत्रकारों के लिए सम्मान की आवाज उठाई। जुलिश ने लिखा, “हमें इस प्रकार के व्यवहार के लायक नहीं है। हम समान रूप से पेशेवर हैं और इसके हकदार हैं। मुझे फुटबाल का खेल पसंद है, लेकिन हमें आकर्षण और शोषण के बीच का अंतर समझना होगा। महिला पत्रकार के साथ गलत व्यवहार करने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *