IIM रोहतक के निदेशक के खिलाफ संस्थान की महिला फैकल्टी ने दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का केस
आईआईएम रोहतक के निदेशक प्रो धीरज शर्मा के खिलाफ इसी संस्थान की एक फैकल्टी ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. महिला फैकल्टी ने रोहतक के महिला पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज करवाई है. फैकल्टी की शिकायत पर पुलिस ने 29 मई को धारा 354 और 354 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये धाराएं यौन प्रताड़ना के मामले से जुड़ी हैं. इस महिला ने इससे पहले 25 मई को IIM रोहतक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो. रविकांत से भी इस बारे में शिकायत की थी, जिसमें निदेशक प्रो धीरज शर्मा द्वारा अनुचित व्यवहार और प्रताड़ना की शिकायत की गई है.
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार जान एक प्रमुख मीडीया के मेडियाकर्मी ने इस मामले में पीड़ित महिला से संपर्क किया. उन्होंने इस बात की पुष्टि की पुलिस में शिकायत की है, लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. मेडियाकर्मी मने निदेशक से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया. उनकी ओर से संस्थान की पीआर टीम ने हमें जवाब भेजा. जवाब में कहा कि महिला को पिछले महीने नौकरी से हटा दिया गया था, क्योंकि उसके खिलाफ संस्थान के शिक्षकों और प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ बदसलूकी और धमकी देने की शिकायतें थीं. अब उसने इसके जवाब में यौन प्रताड़ना की ये एफआईआर की है.