Photo: अमेरिका में ऐसा फटा ज्वालामुखी कि आठ किलोमीटर दूर तक लोग जिंदा जल दफन हो गए

मध्य अमेरिकी देश ग्वातेमाला में फ्वेगो (वॉल्कैनो ऑफ फायर) नाम का ज्वालामुखी फटा है। जोरदार धमाके से आठ किलोमीटर दूर तक लोग जिंदा जल कर दफन हो गए थे। घटना के वक्त जगह-जगह ज्वालामुखी से निकली गर्म राख, और धुआं गांवों पर जा गिरा था। ज्वालामुखी फटने के कारण 25 लोगों की जान गई, जबकि 20 से अधिक जख्मी हुए हैं। वहीं, कई लोग लापता हैं। हादसे के बाद लोग फौरन सुरक्षित इलाकों की ओर रवाना हुए। हादसे के बाद राजधानी ग्वातेमाला शहर में मुख्य एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति जिम्मी मोरैल्स ने घटना के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।


