Photo: अमेरिका में ऐसा फटा ज्‍वालामुखी कि आठ किलोमीटर दूर तक लोग जिंदा जल दफन हो गए

 

मध्य अमेरिकी देश ग्वातेमाला में फ्वेगो (वॉल्कैनो ऑफ फायर) नाम का ज्वालामुखी फटा है। जोरदार धमाके से आठ किलोमीटर दूर तक लोग जिंदा जल कर दफन हो गए थे। घटना के वक्त जगह-जगह ज्वालामुखी से निकली गर्म राख, और धुआं गांवों पर जा गिरा था। ज्वालामुखी फटने के कारण 25 लोगों की जान गई, जबकि 20 से अधिक जख्मी हुए हैं। वहीं, कई लोग लापता हैं। हादसे के बाद लोग फौरन सुरक्षित इलाकों की ओर रवाना हुए। हादसे के बाद राजधानी ग्वातेमाला शहर में मुख्य एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति जिम्मी मोरैल्स ने घटना के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

रविवार (तीन जून) को राजधानी ग्वातेमाला शहर के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर सैन जुआन अलोटेनैंगो में फ्वेगो ज्वालामुखी फट गया था, जिसके बाद आसपास काला धुआं ही छा गया। आसपास के गांव में राख-लावा गिरने से मकानों और फसलों को नुकसान हुआ है।

रविवार (तीन जून) को राजधानी ग्वातेमाला शहर के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर सैन जुआन अलोटेनैंगो में फ्वेगो ज्वालामुखी फट गया था, जिसके बाद आसपास काला धुआं ही छा गया। आसपास के गांव में राख-लावा गिरने से मकानों और फसलों को नुकसान हुआ है।
ज्वालामुखी फटने के बाद राहत और बचाव कार्य को तेज किया गया है। जख्मी लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ज्वालामुखी की राख से लिपी-पुती बच्ची को ले जाता कर्मी। ज्वालामुखी फटने के बाद राहत और बचाव कार्य को तेज किया गया है। जख्मी लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ज्वालामुखी की राख से लिपी-पुती बच्ची को ले जाता कर्मी।
जोरदार धमाके का दुष्प्रभाव एल रोडियो गांव में भी दिखा। कई मासूम और बुजुर्ग इस दौरान मौत का शिकार हो गए। ज्वालामुखी फटने के बाद घायलों को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाते कर्मचारी।
जोरदार धमाके का दुष्प्रभाव एल रोडियो गांव में भी दिखा। कई मासूम और बुजुर्ग इस दौरान मौत का शिकार हो गए। ज्वालामुखी फटने के बाद घायलों को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाते कर्मचारी।
वॉल्कैनो ऑफ फायर के फटने के बाद सैन जुआन अलोटेनैंगो में सब कुछ ठीक होने के लिए गिरजाघर के बाहर प्रार्थना करते हुए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी। वॉल्कैनो ऑफ फायर के फटने के बाद सैन जुआन अलोटेनैंगो में सब कुछ ठीक होने के लिए गिरजाघर के बाहर प्रार्थना करते हुए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी।

ज्वालामुखी फटने की यह साल की दूसरी बड़ी घटना है। फ्वेगो ज्वालामुखी अमेरिका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है। स्थानीय जानकारों के मुताबिक, 1974 के बाद यह सबसे बड़ी ज्वालामुखी फटने की घटना है। (सभी तस्वीरेंः रॉयटर्स)

ज्वालामुखी फटने की यह साल की दूसरी बड़ी घटना है। फ्वेगो ज्वालामुखी अमेरिका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है। स्थानीय जानकारों के मुताबिक, 1974 के बाद यह सबसे बड़ी ज्वालामुखी फटने की घटना है। (सभी तस्वीरेंः रॉयटर्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *