देखें तस्वीरें: कैसे घरों में सो रहे थे लोग और चंद मिनटों में जलकर राख हो गया उत्तरकाशी का ये गांव..

बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे लगा।उत्तरकाशी जिले का सावणी गांव में अचानक आग ने एक- एक कर घरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। चंद मिनटों में ही आग फैलने से पूरा गांव धू-धू कर जलने लगा।उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक का सुदूरवर्ती सावणी गांव देर रात अग्निकांड की चपेट में आने से राख के ढेर में तब्दील हो गया। गांव में 25 बहुमंजिले मकान और सामान जलकर राख होने से 34 परिवार बेघर हो गए। गनीमत यह रही कि सभी ग्रामीण सुरक्षित बच गए, हालांकि अग्निकांड में सौ से अधिक मवेशी जिंदा जल गए।


चंद मिनटों में ही आग फैलने से पूरा गांव ध-ूधूं कर धू-धू कर जलने लगा।

