सीमा पर पाक ने फिर की गोलाबारी, शिक्षक और एसपीओ की हत्या

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने बुधवार को गोलाबारी की। इसमें दो साल की एक बच्ची सहित आठ व्यक्ति जख्मी हो गए। गोलाबारी में तीन वाहन और बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हलीम गुज्जर की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। शोपियां में शिक्षक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इस शिक्षक के घर में बीते सप्ताह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तानी थलसेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के भीमबेर गली सेक्टर में सुबह सात बजकर 45 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों के जरिए बगैर उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की।’ पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान की थलसेना ने मोर्टार के गोले दागकर और भारी गोलीबारी कर बालाकोट, बसूनी, सनडोटे, मनजाकोटे में असैन्य व अग्रिम इलाकों को निशाना बनाया। पुंछ में तीन श्रमिकों सहित पांच लोग जख्मी हो गए जबकि राजौरी जिले के मनजाकोटे में दो साल की एक बच्ची सहित तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन वाहन और बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारतीय थलसेना पाकिस्तान की इस उकसावे की कार्रवाई का प्रभावी तरीके से पलटवार कर रही है।

उधर शोपियां जिले के गांव गटिपुरा में रहने वाले शिक्षक ऐजाज अहमद लोन का बुधवार को शव मिला। विद्यालय में पढ़ाने वाले लोन का गला रेता गया है। पुलिस को शक है कि आतंकवादियों ने बदले की भावना से शिक्षक की हत्या की है, क्योंकि नौ अक्तूबर को एक मुठभेड़ में शिक्षक के घर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *