टॉप कारोबारी ने पहली बार भारत मंगवाई यह इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज पर चलेगी 500 किमी!
पहली टेस्ला इलेक्ट्रिक एसयूवी (X SUV) भारत पहुंच चुकी है। फिलहाल तो भारत में इसका आधिकारिक डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन एक बड़े कारोबारी ने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए अमेरिकन कंपनी की इस कार को खरीदा है।
इंटरनेट पर इस इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर इस वक्त काफी वारयल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्स एसयूवी के बगल में एक बैनर लगा हुआ देखा जा सकता है। इस बैनर में बड़े अक्षरों में ‘भारत में पहला टेस्ला वाहन’ लिखा है।
इसके अलावा इसकी सबसे खास बात यह है कि मात्र एक बार चार्ज करने के बाद यह 500 किलोमीटर के करीब चल सकती है। इसके अलावा इसका निर्माण करने वाले लोगों का कहना है कि यह कार जीरो से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।