एसिड अटैक पीड़िता से रेप की कोशिश में बीजेपी सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हुए गिरफ्तार
मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने भाजपा सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री को बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेंद्र नामदेव की रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी मध्य प्रदेश सिलाई-कढ़ाई बोर्ड का उपाध्यक्ष भी था। आरोप है कि नामदेव ने एसिड अटैक पीड़िता की मदद करने की आड़ में उससे रेप करने की कोशिश की। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार युवती पर साल 2016 में एसिड अटैक हुआ।
इसके बाद मदद के लिए उसने अदालत से लेकर राजनेताओं का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। बाद में पीड़िता एमपी सिलाई-कढ़ाई बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) से मिली। खबर है कि आरोपी ने सीएम हाउस से उसे मदद दिलाई। हालांकि, पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने एक होटल के कमरे में उसका बलात्कार करने की कोशिश की।
इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, जिसकी जांच की जा रही है। भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगने के पार्टी आलाकमान ने राज्यमंत्री का दर्जा छीन लिया है