अस्पताल में लूट? फोर्टिस में दो हफ्ते भर्ती रही डेंगू की मरीज बच्ची, मौत के बाद थमाया 16 लाख का बिल
गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से पीड़ित एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। लेकिन हैरानी की बात है कि अस्पताल ने द्वारका के रहने वाले और बच्ची के पिता जयंत सिंह को 2 हफ्तों के इलाज के लिए 16 लाख का बिल थमा दिया। अदया को 15 सितंबर को मृत घोषित कर दिया गया था। जयंत अस्पताल द्वारा मनमानी फीस वसूलने से नाराज दिखे, जिसका एक दिन का चार्ज ही हजारों रुपये है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा परिवार के समर्थन में आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”मुझे hfwminister@gov.in पर डिटेल भेजिए, हम इस पर जरूरी कार्यवाही करेंगे। अदया को 27 अगस्त की रात तेज बुखार था और वह द्वारका के सेक्टर 12 के रॉकलैंड हॉस्पिटल में भर्ती थी। जयंत ने कहा, ”अदया को उस कमरे में रखा गया, जहां उसके बराबर में स्वाइन फ्लू का मरीज लेटा था। हमने विरोध कर उसका कमरा बदलवाया।”