बिहार: शराबबंदी बेअसर? शराब पीने से चार की मौत, जहरीली होने का शक
बिहार के रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत दनवार गांव में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात संदिग्ध जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत होने और कुछ के बीमार पड़ने की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। ढिल्लों ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कछवा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मोहम्मद रहमान, जिलाधिकारी अनिमेष कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ ही हादसे में बीमार लोगों के बारे में भी पता लगाने के प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है और इसके सेवन और उत्पादन तथा कारोबार पर प्रतिबंध लगा हुआ है ।