हरिद्वार के उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन मे बहाली के नाम पर धारल्ले से हो रही है ठगी
कई बेरोज़गार युवक- युवतियों से नौकरी के नाम पर लिए गए 15000-15000 रुपये
केशव चौहान पत्रकार, हरिद्वार समाचार
हरिद्वार के ऋषिकुल के नजदीक स्थित कबीर धर्मशाला में कुछ युवकों द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में मीटर रीडर के पद पर लड़कों को भर्ती कराए जाने हेतु ₹15000-15000 लिए गए। वही वही जब इन लड़कों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि टीडीएस मैनेजमेंट ग्रुप के नाम से लड़कों की भर्ती के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन में इन लोगों का कॉन्ट्रेक्ट साइन हुआ है वहीं अधीक्षण अभियंता से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार का कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन होने का उनको संज्ञान नहीं है एवं न ही इन नियुक्तियों केे बारे में उन्हें पता है ।इस दौरान इन युवकों द्वारा किसी को फोन मिलाया गया और पहुंचे मीडिया कर्मियों को धमकियां दिलवाई गई।साथ ही इन युवकों से जब पूछा गया कि क्या उनके पास इन नियुक्तियों से संबंधित कोई अनुबंध पत्र या किसी प्रकार का कोई और दस्तावेज है तो उपरोक्त युवक बगले झांकते नजर आने लगे।कहा नही जा सकता कि यह नियुक्तियां वैद्य है या अवैद्य रूप से बेरोजगार युवकों की गाढ़ी कमाई फिर किसी टप्पेबाज के हाथ फंसने वाली है परंतु विद्युत विभाग हरिद्वार के अधिकारियों की जानकारी के बिना उन्ही के विभाग में भर्ती के नाम पर हो रही वसूली की सच्चाई वक़्त आने पर ही पता चल पाएगी साथ ही यह पर आए कुछ युवकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगो को कल बुलाया गया है परंतु अधिशासी अभियंता हरिद्वार से बात चीत में उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार इन युवकों से पइसे लिए गए है तो यह गैरकानूनी है
हमने कई ठगी के शिकार लोगों से बातचीत की और उनमे से कुछ लोगों ने हमसे अपने -अपने APPLICATION FORM share किया हम आपसे कुछ APPLICATION FORM share कर रहे हैं
हमारा मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ लोगों को जागरूक बनाना है की वो कोई भी ऐसे जाल मे ना फ़सें और प्रसाशण से भी अनुरोध की वो इसकी छानबीन करें और उन सभी ठगी के शिकार लोगों को इंसाफ़ दिलाएँ
देखें APPLICATION FORM
बड़ा देखने के लिए क्लिक करें