गंगटोक के मेला मैदान मे अफ़रा तफ़री. टैंकर ने भीड़ को कुचला, 3 लोगों की मौत और करीब 16 घायल
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में दूध से भरे टैंकर ने भीड़ को कुचल दिया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि गंगटोक जिले के रानीपूल में एक तेज रफ्तार दूध टैंकर भीड़ में घुस गया जिससे तीन लोगों की जान चली गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि सभी घायल लोगों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.