GATE 2025 एडमिट कार्ड कल होगा जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट और परीक्षा की तारीख 

GATE Admit Card 2025: आईआईटी रुड़की द्वारा इस साल गेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. आईआईटी रुड़की द्वारा गेट 2025 एडमिट कार्ड कल, 7 जनवरी को जारी किया जाएगा.  उम्मीदवार गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट  gate2025.iitr.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड साथ लाने होंगे, ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. गेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को गेट 2025 एडमिट कार्ड की रंगीन प्रिंटआउट के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंद लाइसेंस या पेन कार्ड को लेकर जाना होगा. गेट परीक्षा सीबीटी मोड में दो सत्र में होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. 

गेट 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download GATE Exam Hall Ticket 2025)

  • सबसे पहले उम्मीदवार गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं. 
  • इसके बाद होमपेज पर गेट 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर इनरॉलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • गेट एडमिट कार्ड 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
  • अब एडमिट कार्ड को सेव करें और इसका प्रिंटआउट निकाल भविष्य के लिए सहेजें.