Twitter Reactions: अनुपम खेर के FTII चेयरमैन बनने पर उठी मांग- केजरीवाल रहें फिल्म समीक्षक

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर बुधवार को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन चुने गए। 62 साल के खेर से पहले मशहूर टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान इस पद पर थे, जिन्हें नौ जून 2015 को नियुक्त किया गया था। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन बनने की खबर आने के बाद अनुपम खेर टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे। कुछ लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे ‘सरकार का इनाम’ बताया। एक यूजर ने लिखा है कि भाजपा सरकार ने उन्हें यह पद इनाम में सौंपा है। वहीं कुछ एक ने कहा कि वे इस पद के हकदार हैं। आइए हम आपको बताते हैं, अनुपम खेर को FTII का चेयरमैन बनाए जाने पर टि्वटर यूजर्स ने कैसे रिएक्शन दिए…

Rofl Gandhi Cracker‏ नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘शानदार चुनाव! अनुपम खेर को तीन दशक ऑन स्क्रीन और तीन साल ऑफ स्क्रीन अभिनय का यह इनाम मिला है।’ परेश रावल फैन नाम के टि्टवर अकाउंट ने लिखा है, ‘अनुपम खेर एफटीआईआई के चेयरमैन बनाए गए तो अरविंद केजरीवाल जी फिल्म क्रिटिक के तौर पर काम करते रहेंगे।’ वहीं इसी अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘हां! अनुपम खेर को एफटीआईआई का चेयरमैन इसलिए बनाया गया क्योंकि वह भाजपा समर्थक हैं। मैंने कभी भी उन्हें किसी मूवी या नाटक में नहीं देखा। वह अपना जीवन चलाने के लिए करते क्या हैं।’

आम आदमी पार्टी की पूर्व समर्थक अंजली दमानिया ने ट्वीट किया है, ‘ब्रेकिंग न्यूज, सरकार से मिला इनाम! अनुपम खेर को एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया।’ वहीं कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने अनुपम खेर को बधाई देते हुए लिखा है, ”वैचारिक मतभेद अलग बात है! अनुपम खेर को एफटीआईआई का चेयरमैन बनाए जाने पर बधाई। वे इसके हकदार हैं।’ इनके अलावा बी. दास नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा है, ‘अनुपम खेर बतौर एफटीआईआई चेयरमैन गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे। इसका मतलब हुआ कि एफटीआईआई के कुछ छात्रों और इसके चेयरमैन की उम्र लगभग एक ही होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *