बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह का बिहार सरकार पर निशाना, बोले- दशमी मनाने पाक जाएगा हिंदू?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार सरकार के उस आदेश पर सवाल उठाए, जिसमें दुर्गा प्रतिमाओं को 30 सितंबर तक विसर्जित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कदमों के नाम पर हिंदुओं पर धार्मिक अनुष्ठान बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है।

दरअसल पटना में जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा कारणों से मूर्तियों को विजय दशमी के दिन विसर्जित कर दिया जाए, 1 अक्टूबर को मोहर्रम होगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘क्या बिहार का हिंदू दशमी मनाने पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएगा?’

हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना प्रशासन के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘यह कानून-व्यवस्था का मुद्दा है, जिस पर जिला प्रशासन ने सही कदम उठाया है। मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह अपने त्योहारों को सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाएं।’

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, ‘प्रशासन ने सही कदम उठाया है। यह सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का हिस्सा है।’ पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘यह विशुद्ध रूप से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम जुलूस के बीच संभावित संघर्षों से बचने के लिए एक एहतियाती उपाय है।’

इससे पहले पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। हालांकि कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनके फैसले को खारिज करते हुए कहा था कि मुहर्रम के साथ ही मूर्ति विसर्जन भी कराया जाए। जुलूस का आमना-सामना होने से रोकने के लिए कोलकाता पुलिस को रूट बनाने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट कॉमेंट
अगर मोहर्रम के मद्दे नजर मूर्ति विसर्जन के दिन मे बदलाव का निर्णय प. बंगाल मे गलत था तो यह बिहार मे कैसे सही हो सकता है!!! वोटबैंक की राजनीति बंद हो.
Vishnuchit Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *