पाकिस्तान में 10 साल की बच्ची को बिना कपड़ों के सरेआम सड़क पर घुमाया, रोते हुए तन ढंकने की कोशिश कर रही थी बच्ची
पाकिस्तान के पेशावर से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक 10 साल की बच्ची के कपड़े फाड़कर उसे सड़क पर घुमाया गया है। पूरा मामला शुक्रवार एक जून का है। पेशावर के हष्टनगरी इलाके में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। हद तो तब हो गई जब बच्चों की लड़ाई में बड़े भी कूद पड़े। दरअसल इलाके के पूल इमामबाड़ा के पास दो बच्चों की लड़ाई में मजहर हुसैन नाम का एक वयस्क हस्तक्षेप करने लगा। उसने झगड़ रही बच्ची के कपड़े फाड़ दिये और उसे पूरे इलाके में बिना कपड़ों के घुमाने लगा। बच्ची उस शख्स की इस हरकत पर फूट-फूट कर रो रही थी और किसी भी तरह खुद का शरीर ढंकने की कोशिश कर रही थी। लेकिन बच्ची की हालत देख कर भी मजहर हुसैन नहीं रुका औस उसे ऐसे ही घुमाता रहा। इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा फूट पड़ा है। मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची तो आनन फानन में मजहर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि अभी आरोपी मजहर फरार है और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
पीड़ित बच्ची के परिवार का कहना है कि मजहर हुसैन की तरफ से उन्हें फोन कर धमकियां दी जा रही हैं। परिवार का कहना है कि आरोपी उनपर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। ऐसा ना करने पर जान से मारने की बात कर रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पेशावर के नाजिम मुहम्मद आसिम खान ने पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात की। पेशावर नाजिम ने इलाके के एसएचओ को निर्देश दिये हैं कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करे।
बता दें कि पेशावर में ऐसा ही एक मामला 4 नवंबर 2017 को सामने आया था। उस मामले में भी चार युवकों ने एक नाबालिग को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था। फिलहाल वो चारों आरोपी जेल में अपनी करनी की सजा भुगत रहे हैं।