बलात्कार और गर्भपात को मजबूर करने की शिकायत लेकर बैग में भ्रूण लेकर थाने पहुंची युवती

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 19 वर्षीय एक युवती बैग में भ्रूण लेकर थाने पहुंची और एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उसने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने उसका बलात्कार किया और उसे गर्भपात करने के लिये मजबूर किया. हसनपुर कोतवाली के थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी फरार है. हसनपुर पुलिस के सर्किल अधिकारी अजय कुमार ने मीडीया को बताया, ‘‘हमने महिला के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.’’