बिहार के बाल सुधार गृह में खुदाई जारी, बच्चियों से बलात्कार के बाद बाल लाश गाड़ने का आरोप
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नारी निकेतन की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उनकी एक साथी की पीट – पीटकर हत्या कर दी गयी और उसे परिसर में दफन कर दिया गया एवं कई के साथ बलात्कार किय गया। मुम्बई के एक संस्थान के सामाजिक आॅडिट में बिहार के इस नारी निकेतन की लड़कियों का यौन शोषण सामने आया था जिसके बाद राज्य के समाज कल्याण विभाग ने पिछले महीने प्राथमिकी दर्ज की और दस लोग गिरफ्तार किये गये। नारी निकेतन की एक लड़की के इस आरोप के बाद कि एक लड़की की हत्या कर दी गयी , बिहार पुलिस ने खुदाई की लेकिन उसे अभी शव नहीं मिला है। विपक्ष राजद ने विधानसभा और विधानपरिषद में यह मुद्दा उठाया और आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की। उसने दावा किया इस स्कैंडल में कई बड़े लोग शामिल हैं जिन्हें नीतीश कुमार सरकार बचाने का प्रयास कर रही है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा हम एक लड़की के बयान के आधार पर खुदाई कर रहे हैं। जगह की पहचान उस लड़की ने की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा खुदाई के दौरान अब तक कुछ भी अहम सबूत नहीं मिला है। लेकिन आरोप लगाने वाली लड़की से और पूछताछ करने के बाद खुदाई का दायरा बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस नारी निकेतन में 40 से अधिक लड़कियां हैं और मेडिकल रिपोर्ट बताती हैं कि संभव है कि उनमें से आधे से अधिक के साथ कभी न कभी यौन संबंध बनाए गए हों।
उन्होंने कहा , ‘‘ अब तक जिला बाल संरक्षण अधिकारी और नारीनिकेतन की महिला र्किमयों समेत कुल दस लोग गिरफ्तार किये गये हैं। ’’ हरप्रीत कौर ने बताया कि इस नारी निकेतन को चलाने वाले एनजीओ को काली सूची में डाल दिया गया है । इस नारी निकेतन को सील कर दिया गया है और वहां की लड़कियों को अन्य जिलों के नारी निकेतनों में भेज दिया गया है । विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इस स्कैंडल में ऊंची पहुंच वाले कई लोग शामिल हैं जिन्हें नीतीश कुमार सरकार बचाने का प्रयास कर रही है।
विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने यह मुद्दा उठाया।दोनों ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में इस कांड की सीबीआई जांच की मांग की।