Gold Price Today: सोना 1 लाख रुपये के पार! खरीदारी से पहले जानें 10 ग्राम सोने का ताजा रेट

Gold prices in India: दुनिया भर के बाजारों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. रिटेल मार्केट में 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब फ्यूचर्स मार्केट में भी सोना रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.सोना ने मंगलवार को नया ऑल-टाइम हाई बनाया और पहली बार कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 96,670 रुपये था, जो दिखाता है कि बीते 24 घंटे में सोने की कीमत में 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.

22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

MCX पर भी सोना जाएगा 1 लाख के पार?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अब तेजी से 1 लाख रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है.आज कमोडिटी मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Price Today) ने नया रिकॉर्ड बना दिया.मंगलवार को MCX पर जून वायदा (Gold June Futures) 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. ये दाम पिछले सेशन के मुकाबले करीब 1,900 रुपये ज्यादा है. 

MCX पर जून वायदा (Gold June Futures) ने 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया हाई छुआ, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस उछाल के साथ सोना अब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचने से सिर्फ 833 रुपये दूर है.

फिजिकल मार्केट की बात करें तो सोना बिना GST के 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. 3% GST जोड़ने के बाद इसका रेट 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चला गया, जिससे गोल्ड की चमक और बढ़ गई है.

हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है सोना

मंगलवार की सुबह जब मार्केट खुला तो सोना पहली बार 98,000 रुपये के पार गया और कुछ ही मिनटों में 99,000 रुपये की ऊंचाई भी पार कर गया. ये तेजी सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित नहीं है, इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कॉमेक्स गोल्ड 3,504.12 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच चुका है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

क्यों बढ़ रही सोने की डिमांड?

ट्रंप के टैरिफ और ट्रेड पॉलिसी ने दुनिया भर के शेयर बाजारों में हलचल मचा दी है. अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है और इसके साथ ही वैश्विक मंदी की आशंका भी बढ़ रही है. ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोने की तरफ मुड़ रहे हैं.कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन और फेडरल रिजर्व पर दबाव की वजह से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

अबतक कितना चढ़ चुका है सोना?

31 दिसंबर 2024 से लेकर अब तक सोना 22,918 रुपये महंगा हो चुका है, यानी इस साल अब तक सोने ने करीब 30% का शानदार रिटर्न दिया है. सिर्फ 2 अप्रैल 2025 के बाद से ही सोना वायदा लगभग 9.5% चढ़ चुका है. अप्रैल का महीना गोल्ड इनवेस्टर्स के लिए बहुत ही फायदे का रहा है. इस महीने अब तक सोना 9,000 रुपये से ज्यादा उछल चुका है, जिसमें से 6,000 रुपये की तेजी पिछले एक हफ्ते में आई है.

चांदी की चमक भी कुछ कम नहीं

सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी बढ़ रही है. MCX पर मई वायदा में चांदी 550 रुपये की तेजी के साथ 95,850 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही है. सोमवार को ये 95,247 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी का ऑल टाइम हाई 1,04,072 रुपये प्रति किलो है, यानी ये भी धीरे-धीरे अपने टॉप के पास पहुंच रही है.

क्या अब सोने में निवेश करना चाहिए?

सोने की मौजूदा तेजी को देखते हुए कई निवेशक ये सोच रहे हैं कि अभी निवेश करें या रुकें. अगर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की सोच है तो सोना अभी भी एक शानदार ऑप्शन है. लेकिन शॉर्ट टर्म के लिए थोड़ा इंतजार करना समझदारी हो सकती है क्योंकि इतनी तेजी के बाद हल्का प्रॉफिट बुकिंग भी आ सकती है.