GPAT Result 2018: AICTE ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट के परिणाम आज, यहां करें चेक

AICTE GPAT Result 2018: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) गुरुवार को ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट (GPAT 2018) के नतीजे जारी करेगा। नतीजे आज रात 8:30 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2018 को हुआ था। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 25 दिसंबर 2017 तक चली थी। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन ट्रैकर की सुविधा दी गई थी, जो सिर्फ 27 जनवरी 2018 तक उपलब्ध थी। बता दें कि फार्मेसी मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला पाने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। चलिए, अब बताते हैं नतीजे देखने का तरीका।

सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट aicte-gpat.in पर। रिजल्ट देखने के लिए आपको ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करना होगा जो गुरुवार को शाम 5 के बाद एक्टिव होगा। क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होंगी। सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। बता दें GPAT परीक्षा 3 घंटे तक चली थी और इसमें 125 सवाल पूछे गए थे। इस परीक्षा में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। बता दें कि इस परीक्षा के अंक सभी AICTE मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में मान्य हैं। इसके अलावा
स्कॉलरशिप और अन्य आर्थिक मदद भी उम्मीदवारों को GPAT के स्कोर्स के आधार पर मिलती है।

आपको बता दें कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) गुरुवार को न सिर्फ GPAT 2018, बल्कि CMAT 2018 (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) के नतीजे भी जारी करेगा। CMAT एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन है और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिला पाने के लिए इसे पास करना जरूरी है। इसके नतीजे भी उम्मीदवार आज शाम 6:30 बजे के बाद वेबसाइट www.aicte-cmat.in पर देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *