Gramin Dak Sevak Recruitment 2018: 10वीं पास के लिए जॉब्स ही जॉब्स, 5778 पदों पर नियुक्ति
भारतीय डाक एक बार फिर से 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दे रही है। पांच हजार से ज्यादा ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 4 मई 2018 तक जारी रहेगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इन भर्तियों के बारे में। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 5778 पदों पर नियुक्ति होनी है। 5778 में से सामान्य वर्ग के 2760 पदों पर नियुक्ति होगी। इस पद का वेतनमान 10 हजार रुपये प्रतिमाह है। वहीं OBC वर्ग के लिए 1328; SC वर्ग के लिए 1184; ST वर्ग के लिए 286 पद आरक्षित किए गए हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 3 महीने का कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
नियुक्तियां पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए होनी हैं। पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा। OC/OBC उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। एप्लिकेशन फीस से महिला और SC/ST उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। अब बताते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। वेबसाइट www.indiapost.gov.in या फिर www.appost.in/gdsonline पर जाएं। वेबसाइट पर लॉगइन करें। आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड यूजर हैं तो दोबारा रजिस्ट्रेशन जरूरत नहीं है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको अपनी डीटेल्स सब्मिट करनी होंगी। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/ पर भी विजिट कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 04.05.2018 है।