रैंप शो में जब फूटा सिखों का गुस्सा तो महिला मॉडल्स को पहनाई पगड़ी
मिलान फैशन वीक में मॉडल्स को सिखों वाली पगड़ी पहनाना मशहूर अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड गूची को महंगा साबित हुआ है। कार्यक्रम से लेकर सोशल मीडिया तक सिख समुदाय का इस बाबत गुस्सा फूटा है। सिखों का कहना है कि पगड़ी सिख धर्म का अहम हिस्सा है और इसे इस तरह से फैशन एसेसरी के रूप में नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अन्य लोगों ने भी इस मसले पर गूची की आलोचना की और कहा कि यूरोपीय मॉडलों को पगड़ी पहनाने के बजाय ब्रांड को सिख मॉडल तलाशना चाहिए था। अल जजीरा के अनुसार, दुनियाभर में कुल 27 मिलियन सिख (पुरुष और महिला) पगड़ी पहनते हैं। यह मामला सामने तब आया, जब एक्टर और मॉडल एवन जोगिया ने इस बारे में अपने टि्वटर अकाउंट से एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “यो गूची। मैं आप लोगों को परेशान कर रहा हूं, लेकिन आपने जो किया है वह ठीक नहीं है। क्या आप एक सांवला (भारतीय सिख) मॉडल नहीं खोज सकते थे?”
Yo.. @gucci … I mess with you guys… but this isn’t a good look for you… could you not find a brown model? pic.twitter.com/INqxwrfB0t
— Avan Jogia (@AvanJogia) February 22, 2018
सिख कोलिशन नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, “सिखों की पगड़ी पवित्र होती है, जो कि विश्वास का प्रतीक भी मानी जाती है। गूची यह कोई फैशन एसेसरी नहीं है। अगर आप सिख मॉडलों को खोज रहे हैं तो हम आपको जानकारी मुहैया कराने के लिए तत्पर हैं।”
The Sikh turban is a sacred article of faith, @gucci, not a mere fashion accessory. #appropriation
We are available for further education and consultation if you are looking for observant Sikh models.https://t.co/jv3E73UOH3— Sikh Coalition (@sikh_coalition) February 23, 2018