गुजरात के इस अधिकारी का दावा कि वो भगवान विष्णु के दसवें अवतार है इसलिए ऑफिस नहीं आ सकते

मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के एक सरकारी अधिकारी ने ऑफिस नहीं आने के कारण पूछने पर हास्यास्पद जबाब दिया है गुजरात सरकार के इस अधिकारी का दावा है कि ‘वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार काल्कि है और फिलहाल तपस्या कर रहे हैं, इसलिए ऑफिस नहीं आ सकते हैं। इतना ही नहीं अधिकारी का यह भी कहना है कि क्योंकि वह तपस्या कर रहे हैं, इसीलिए देश में अच्छी बरसात हो रही है।’ बता दें कि यह सारी बातें अधिकारी ने गुजरात सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब देते हुए कही हैं।

क्या है मामलाः खुद को काल्कि अवतार बताने वाले अधिकारी का नाम रमेशचंद्र फेफर है, जो कि सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी (एसएसपीए) में सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि रमेशचंद्र फेफर पिछले काफी समय से अपने कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिस पर गुजरात सरकार ने रमेशचंद्र फेफर को नोटिस जारी कर उनसे कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर जवाब मांगा था। फेफर को 3 दिन पहले गुजरात सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में रमेशचंद्र फेफर ने कहा था कि वह तपस्या करने में व्यस्त हैं। राजकोट स्थित अपने घर पर मीडिया से बात करते हुए रमेशचंद्र फेफर ने कहा कि आप ‘चाहे विश्वास ना करें, लेकिन मैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार हूं और आने वाले दिनों में इसे साबित भी कर दूंगा। मैं काल्कि अवतार हूं, इसका आभास मुझे साल 2010 में हुआ, जब मैं अपने ऑफिस में था, अब मेरे पास आलौकिक शक्तियां हैं।’

रमेशचंद्र फेफर ने कहा कि ‘मैं घर पर ही तपस्या कर रहा हूं और फिलहाल अपनी तपस्या के पांचवे आयाम में प्रवेश कर रहा हूं, जिसकी मदद से दुनिया का विवेक बदलेगा। मैं ऑफिस में बैठकर तपस्या नहीं कर सकता। ऐसे में एसएसपीए यह फैसला करे कि उनके लिए क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मैं ऑफिस में बैठकर टाइम पास करुं या फिर कुछ ऐसा करूं, जिससे देश को सूखे से बचाया जा सके।’ फेफर का कहना है कि क्योंकि वह काल्कि अवतार हैं, इसलिए भारत में अच्छी बरसात हो रही है। गुजरात सरकार की तरफ से मिले नोटिस में कहा गया है कि रमेशचंद्र फेफर वडोदरा स्थित अपने ऑफिस में पिछले 8 माह के दौरान सिर्फ 16 दिन उपस्थित रहे हैं। नोटिस में कहा गया है कि उनकी अनुपस्थिति के कारण एजेंसी का काम प्रभावित हो रहा है। बता दें कि एसएसपीए सरदार सरोवर प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *