गुरुग्राम में फिर नमाज को लेकर मचा बवाल, एक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर लगाया हाथापाई का आरोप

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार  हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर नमाज को लेकर बवाल हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिसपर आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार को बसई में एक खाली प्लॉट में कुछ नमाजी नमाज पढ़ रहे थे. जैसे ही नमाजी नमाज पढ़कर बाहर निकले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कुछ नमाजियों के साथ हाथापाई की. उसके बाद नमाज पढ़ा रहे इमाम के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें वहां से जबरन अपने पीसीआर में बैठाकर थाने ले जाकर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. पुलिस ने उन्हें एक घंटे थाने में बैठाकर छोड़ दिया.

नमाजियों के साथ बदसलूकी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर हरियाणा सरकार और  पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस कमिश्नर से जांच की गुहार लगाई है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हम जिस स्थान पर नमाज पढ़ रहे थे वो एक खाली प्लॉट था. हमने प्लॉट के मालिक से इजाजत ली थी. नमाज पढ़ने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने हमसे बदसलूकी करते हुए कहा कि आप इस स्थान पर नमाज पढ़ने के लिए किससे इजाजत लिए हैं. इतना कहते ही पुलिसकर्मियों ने कुछ नमाजियों पर बल प्रयोग किया.

वहीं इस पूरे मामले पर गुरुग्राम पुलिस के एसीपी अपने पुलिसकर्मियों का बचाव करते नजर आए. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी के मुताबिक बसई में नमाजी बगैर इजाजत लिए नमाज पढ़ रहे थे. आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नमाज पढ़ रहे इमाम को थाने में  ले जाकर पूछताछ की. उसके बाद इमाम को वापस घर छोड़ दिया. पुलिस के किसी भी अधिकारी ने नमाजियों के साथ बदसलूकी नहीं की है.

बता दें कि करीब 6 महीने पहले कुछ हिंदू संगठनों ने खुले में पढ़ रहे नमाज का विरोध किया था.यह विवाद करीब 1 महीने चला था. विवाद बढ़ता देख गुरुग्राम जिला प्रसासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ने के लिए 37 स्थान चिन्हित किया था. उसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस सुरक्षा में नमाज पढ़ रहे थे, लेकिन वे बसई में चिन्हित स्थान को छोड़कर किसी और स्थान पर नमाज पढ़ रहे थे. जिसके बाद ये विवाद एक बार फिर गरमा गया. हालांकि नमाजियों की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच करने का आदेश दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *