Happy Hindi Diwas 2017: हिन्दी में दें बधाई, भेजें ये व्हाट्सऐप SMS, मैसेज, इमेज और Quotes

भारत में 14 स‍ितंबर का द‍िन हिंदी के नाम है। यानी हिंदी द‍िवस। हर साल इस द‍िन हिंदी द‍िवस मनाया जाता है। वैसे तो यह द‍िवस हिंदी को बढ़ावा देने के मकसद से मनाया जाता है, लेक‍िन असल में इससे ह‍िंदी को क‍ितना बढ़ावा म‍िला है, यह शोध का व‍िषय हो सकता है। दरअसल, ह‍िंदी द‍िवस के नाम पर होने वाले ज्‍यादातर आयोजन सरकारी होते हैं। इनमें हिंदी द‍िवस मनाए जाने की औपचार‍िकता न‍िभाई जाती है। असल में सरकारी हिंदी इतनी दुरूह है क‍ि उसके प्रयोग से इस भाषा को बढ़ावा म‍िलने की संभावना ही नहीं है। फ‍िर भी हर साल ह‍िंदी द‍िवस की औपचार‍िकता मनाई जाती है। वैसे, हिंदी द‍िवस ने बाजार को भी एक अवसर मुहैया कराया है। जमाना ड‍िज‍िटल का है, तो लोग एक-दूसरे को ह‍िंदी द‍िवस की शुभकामनाएं भी देते हैं। एसएमएस, व्‍हाट्सऐप के जर‍िए तरह-तरह के संदेश भेज कर लोग एक-दूसरे को इस द‍िन की शुभकामनाएं देते हैं। लोग संदेश के तौर पर कव‍िता, शायरी, कोट आद‍ि ल‍िख कर भेजते हैं। इस तरह जहां एसएमएस के जर‍िए फोन कंपन‍ियों की अच्‍छी कमाई हो जाती है, वहीं इंटरनेट पर भी ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो खास तौर पर ह‍िंदी द‍िवस से जुडे ग्रीट‍िंग कार्ड, वॉलपेपर, इमेज, कोट्स आद‍ि सुलभ बनाते हैं। हिंदी दिवस की बधाई हिंदी में देने के लिए आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश आगे पेश कर रहे हैं:

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

 

ना करो हिंदी की चिंदी
हिंदी तो है देश की बिंदी।

हिन्दी है भारत की आशा
हिन्दी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान
वो कही नहीं पाते है सम्मान
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश से होगा उसे वही वीर देश का प्यारा है हिंदी ही जिसका नारा है।

हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिंदी दिवस मनाना है।

हिंदी की ये बात सुनी जब
ग्लानि से भर उठी मैं तब
सोचा मां की पीर बंटा दूं,
जन-जन तक हिंदी पहुंचा दूं।

मैंने पूछा हिंदी से
इतनी गुमसुम हो कैसे?
अब तो हिंदी दिवस है आना
सम्मान तुम्हे सब से है पाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *