Krishna Janmashtami! आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

आज पूरा देश भगवान कृष्ण (Krishna ) का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा है. आज के दिन कोई तस्वीरें शेयर करेगा तो कोई भगवान कृष्ण के गानों को एक-दूसरे के संग बांटेगा. कोई कृष्ण भक्त मथुरा में जाकर अपने भगवान के दर्शन करेगा तो कोई अपने-अपने घरों के पास मौजूद इस्कॉन में इस जश्न का साक्षी बनेगा. लेकिन इन सबसे पहले सभी कृष्ण भक्त अपने-अपने मोबाइल में अपने गोविंद का स्टेटस अपडेट करेंगे. इसीलिए यहां जन्माष्टमी के लिए खास स्टेटस दिए जा रहे हैं जिन्हें आप सबसे पहले अपने फोन पर लगा सकते हैं.

बता दें इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी (Krishna Janmashtami) की तारीख को लेकर लोगों में काफी असमंजस में हैं. इस बार जन्‍माष्‍टमी दो दिन पड़ रही है क्‍योंकि यह त्‍योहार 2 सितंबर और 3 सितंबर दोनों ही दिन मनाया जाएगा. वहीं, वैष्‍णव कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 3 सितंबर को है. अब सवाल उठता है कि व्रत किस दिन रखें? जवाब है 2 सितंबर यानी कि पहले दिन वाली जन्माष्टमी (Janmashtami) मंदिरों और ब्राह्मणों के घर पर मनाई जाती है. 3 सितंबर यानी कि दूसरे दिन वाली जन्माष्टमी वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाते हैं.

श्री कृष्‍ण गोविंद, हरे मुरारी,
हे नाथ! नारायण वासुदेवा!
जय श्री कृष्‍ण!!!
Happy Janmashtami

हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्‍हैया लाल की!!!
Happy Janmashtami

मुरली मनोहर, ब्रज की धरोहर,
वो नंदलाला गोपाला,
बंसी की धुन से सबके दुख हरने वाला,
सब मिलकर मचाओ धूम कि कृष्‍ण है आने वाला!!!
Happy Janmashtami

हे लालों के लाल हमारे प्‍यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से रक्षा करो, दुखों का करो संहार,
आप सभी को मुबारक हो जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार!!!
Happy Janmashtami

यशोदा के कृष्‍ण के,
राधा के श्‍याम के,
ग्‍वालों के कान्‍हा के,
गोपियों के माखन चोर के,
जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
Happy Janmashtami

“जिस चीज़ को आप चाहते हो अगर उसके लिए लड़ नहीं सकते हो तो जिसे खो चुके हो उसके लिए आंसू मत बहाओ” – श्रीमद्भगवद्गीता
Happy Janmashtami

नटखट नंदलाल हमेशा आपको खुशी, संपन्‍नता और अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य दें. कृष्‍ण भक्ति से आपको शांति मिले!!!
Happy Janmashtami

“आज जो आपका है वो कल किसी दूसरे का था और कल किसी अन्‍य का होगा.
माया से भ्रमित न हों. माया ही सब दुखों और कष्‍टों की जननी है.” – श्री कृष्‍ण
Happy Janmashtami

VIDEO: श्रीकृष्ण भजन: अच्युतम केशवम कृष्ण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *