Happy Onam: इन Whastapp-Facebook मैसेज, फोटो और SMS के जरिए अपने दोस्तों और परिवार को दें ओणम की बधाई
Happy Onam 2017 Wishes Images: परिवार और दोस्तों को भेजना चाहते हैं ओणम की बधाई वाले मैसेज तो आज हम आपके लिए लाए हैं कई सारे व्हॉट्सएप, फोटो और फेसबुक मैसेज।
केरल का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है ओणम, ये सिर्फ केरल में ही नहीं पूरे भारत में मनाया जाता है। ये चिंगम के महीने यानि अगस्त और सितंबर के महीने में आता है। जिस तरह उत्तर भारत में फसल पकने पर उसका जश्न मनाते हैं, उसी तरह केरल में ओणम का त्योहार मनाया जाता है। ओणम के लिए एक पौराणिक मान्यता है कि राजा महाबली इस दौरान केरल में आते हैं। ये त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है और इसमें हर एक दिन का महत्व होता है। ओणम के शुरू और आखिरी के दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आज ओणम का आखिरी दिन है और इस दिन केरल में बहुत धूम-धाम से लोग इसे दीपावली की तरह मनाते हैं और अपने घरों को दीपों और फूलों से सजाते हैं।
वैसे तो हर त्योहार हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना चाहते हैं पर कई बार ये संभव नहीं हो पाता है, पर इसका अर्थ ये नहीं है कि आप उन्हें त्योहार की बधाइयां नहीं दे सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे व्हॉट्सएप मैसेज, फोटो और फेसबुक मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें अपने दोस्तों और परिवार को भेज कर आप ओणम की बधाइयां दे सकते हैं।
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पर बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
ओणम की हार्दिक शुभकामाएं
बुराई की हार, खुशियों का त्योहार
प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार ।
ओणम के इस शुभ अवसर पर,
आप सभी को मिले खुशियां अपार।
No greeting card 2 give.
No sweet flowers 2 send.
No cute graphics 2 forward.
Just a loving HEART of mine saying
Happy ONAM wishes
*Colorful Pookalam…
Lively Songs…
Delicious Feasts…
Complete it with prayers to have a blessed year ahead til next Onam festival.
Happy Onam!