Video: बातचीत के दौरान पत्रकार से भिड़े सीएम मनोहर लाल खट्टर, कहा- बोलने की तमीज़ ठीक करो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार (7 जुलाई) को एक पत्रकार से उलझ गये। दरअसल पत्रकार उनसे किसी मामले की जांच की मांग कर रहा था। लेकिन सीएम इस पर भड़क गये। सीएम ने कहा कि उन्हें मीडिया की नहीं जनता की सुननी है। सीएम ने कहा कि मीडिया का काम सवाल पूछना है आरोप नहीं लगाना। मुख्यमंत्री खट्टर सीएम विंडो पर शिकायतों के निपटारे को लेकर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार से नाराज हो गये। जब पत्रकार ने सवाल पूछा और जांच कराने की मांग की तो सीएम ने कहा, ” आप कौन हैं? सीएम काफी उग्र हो गये उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें ज्यादा पता है। सीएम ने कहा, “मेरे मित्र मुझे ज्यादा पता है” इस पर पत्रकार ने कहा कि अगर पता तो कार्रवाई भी होती, तो सीएम ने कहा, “अरे हो रहा है…कल भी दो लोग सस्पेंड किये गये।”

 

सीएम अपनी बात कहते ही गये। उन्होंने कहा– “एटीकेट सीखो…एटीकेट सीखो…मीडियो के एटीकेट सीखो…मैं कहता हूं मुझे आपकी नहीं सुननी है, मुझे जनता की सुननी है…नहीं मीडिया की नहीं सुननी है…मीडिया केवल पूछ सकता है…मीडिया माध्यम है।” सीएम लगातार बोले जा रहे थे। जब पत्रकार ने कुछ कहना चाहा तो उन्होंने कहा, मीडिया माध्यम है…जनता की बात बताओगे तो ठीक है…बोलने की तमीज ठीक करो अपनी…चलो…चलो…चलो।” इतना कहकर सीएम मीडिया के सवालों का जवाब दिये बिना आगे बढ़ गये।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार (7 जुलाई) को सिरसा में थे। यहां पर उन्होंने 85 करोड़ 40 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में सीएम ने 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यहां पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। मुख्यमंत्री ने यहां 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस पर 27 करोड़ 70 लाख 48 हजार रुपये खर्च किये गये हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री 8 विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिन पर 57 करोड़ 69 लाख 32 हजार की लागत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *