हरियाणा में धोखाधड़ी से परेशान एक युवक ने पहले वीडियो बनाया फिर कर ली खुदकुशी
हरियाणा के सिरसा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने धोखाधड़ी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली और खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें पीड़ित शख्स ने अपनी खुदकुशी का कारण और उसके जिम्मेदार लोगों के नाम बताए। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मामला सिरसा के गांव लुदेसर का है, जहां रहने वाले मानसिंह नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। अपनी मौत से पहले मानसिंह ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें मानसिंह ने कहा है कि सिरसा के रहने वाले विजय सेठ उसका भाई और लुदेसर गांव का ही रहने वाले चंदगी उर्फ मांडा उसकी मौत के जिम्मेदार हैं आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की और अब उस पर 4 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे हैं। मृतक के पिता ने इस मामले में पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। अपनी शिकायत मे मृतक के पिता ने बताया कि आरोपियों ने मानसिंह के नाम पर कार खरीदी थी और इसके लिए उन्होंने मानसिंह से खाली चेक लिए थे। अब आरोपी मानसिंह पर 4 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान हो मानसिंह ने खुदकुशी कर ली।
मानसिंह की मौत के मसले पर पुलिस का कहना है कि मृतक ने अपनी मौत से पहले जो वीडियो बनायी है, उसके आधार पर मानसिंह की मौत में वीडियो में बताए गए तीनों लोगों को आरोपी बनाया गया है और तीनों की तलाश के साथ ही मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में भी एक शख्स ने तनाव में आकर खुदकुशी कर ली थी और खुदकुशी का बाकायदा एक वीडियो भी शूट किया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जांच में पता चला था कि मृतक अपने नशे की आदत और तनाव से बेहद परेशान था, यही वजह थी कि मृतक ने अपनी परेशानियों से तंग आकर मुंबई के एक होटल की खिड़की से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी।