HBSE 12th Result 2018: Haryana Class 12th Board परीक्षा के परिणाम नतीजे कल होंगे घोषित, bseh.org.in पर चेक करें

HBSE 12th result 2018 (HBSE 12वीं परिणाम 2018): हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) 12वीं परीक्षा के नतीजे 18 मई 2018 को जारी करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे। वहीं 10वीं के नतीजे 21 मई 2018 को जारी किए जा सकते हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। 12वीं की परीक्षाएं BSEH ने 7 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। नतीजे आप ऑनलाइन www.bseh.org.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा www.examresults.net और www.indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकेंगे। वहीं एसएमएस पर भी आप रिजल्ट्स देख सकेंगे। चलिए जानते हैं सभी तरीकों के बारे में।

ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए www.bseh.org.in, www.indiaresults.com या www.examresults.net पर जाएं। रिज्लट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को नतीजे देखने में परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपके लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर लॉगइन करना ज्यादा फायदेमंद होगा। यहां आप नतीजे आसानी से देख सकेंगे। अगर फिर भी नतीजे नहीं देख पा रहे हैं तो कुछ देर बाद लॉगइन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *