हेमा मालिनी ने बताया- मुझसे पहली मुलाकात में शर्मा रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम होते हुए भी नजरें झुकाकर बैठे थे
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सोमवार (25, दिसंबर) को 93 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर मशूहर हस्तियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पूर्व पीएम से जुड़ी कुछ खास यादों को साझा किया था। उन्होंने बताया था कि राजनीति में रहने के साथ कविताओं, साहित्य और फिल्म से भी उनका खास रिश्ता रहा है। इस साल किसी पार्टी में पहुंची हेमा ने बताया, ‘अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे 25 बार देखा था। यह फिल्म थी सीता और गीता।’ इतना ही नहीं हेमा मालिनी से पहली बार मुलाकात में वायजेपी हिचकिचा भी रहे थे। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि वह खुद उनके बड़े प्रशंसक हैं। वाजपेयी इस दौरान पीएम होते हुए नजरें झुकाकर बैठे थे।
वहीं राजनीति में आने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर हेमा ने बताया कि उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय पूर्व दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना को जाता है। दरअसल 1999 में गुरुदासपुर से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़े रहे खन्ना ने उन्हें प्रचार के लिए बुलाया था। तब हेमा ने बताया था, ‘सभा में बहुत भीड़ थी जिससे खुश होकर आडवाणी ने बिहार में प्रचार का न्योता दे दिया। उसके बाद तो मैं अक्सर बीजेपी के प्रचार में जाने लगी और 2003 में उन्होंने राज्यसभा सदस्य बनाकर मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी।’
तब हेमा ने कहा था, ‘मुझे याद है जब एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए। इसके बाद मुझे उनसे मिलवाने ले जाया गया। मुलाकात में मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया कि असल में यह आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।’