हिलेरी की नई किताब की बिना पढ़े समीक्षा कर रहे थे लोग, अमेजन ने 900 ऑनलाइन समीक्षाओं को किया डिलीट

अमेजन डॉट कॉम ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की नई किताब ‘व्हाट हैपंड’ की 900 से अधिक ऑनलाइन समीक्षाएं डिलीट कर दी। यह कदम उस वक्त उठाया गया, जब प्रकाशकों को लगा कि लेखकों ने वास्तव में किताब पढ़ी ही नहीं है और बिना पढ़े ही इनकी समीक्षा कर दी।

किताब की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई और किताब की अब तक 500 से अधिक ऑनलाइन समीक्षाएं हो चुकी हैं। किताब की औसत रेटिंग फाइव स्टार हैं और सभी लेखकों ने किताब को ‘सत्यापित खरीदार’ के रूप में दिखाया है, जिसका मतलब है कि इन्होंने किताब अमेजन की वेबसाइट से खरीदी है।

किताब की बुधवार तक 1,600 से अधिक समीक्षाएं हो चुकी हैं। इनमें से अधिकतर ने किताब पर कोई चर्चा नहीं की और इसके बजाए हिलेरी की प्रशंसा या आलोचना की।

बता दें हिलेरी क्लिंटन ने 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव पर भी What Happened नाम की एक किताब लिखी थी। इस किताब में उन्होंने वो कारण बताए हैं, जिनकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं राष्ट्रपति चुनाव के बाद से हिलेरी की फैन फॉलोइंग में काफी इज़ाफा हुआ है। हिलेरी की ये किताब प्री-ऑर्डर्स के मामले में अमेज़न पर टॉप सेलर में शुमार हो गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *