हनीप्रीत ने पूछताछ में भी पुलिस को घुमाया, 38 दिन कहां-कहां रही, ये बताया
बलात्कारी बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इसां को पंचकूला कोर्ट ने बुधवार को 6 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा था। इसके बाद एसआईटी ने हनीप्रीत से पूछताछ की, पूछताछ में उससे करीब 40 सवाल पूछे गए। इस सभी सवालों के पुख्ता जवाब देने की बजाय, हनीप्रीत पुलिस को घुमाती रही। हनीप्रीत ने लगभग सभी सवालों का गोलमाल जवाब दिए। पुलिस को हनीप्रीत से पूछताछ में कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हरियाणा पुलिस हनीप्रीत का नार्को टेस्ट करवाएगी। ताकि, सच्चाई सामने आ सके। हनीप्रीत से पूछा गया कि वह अपने फरारी के 38 दिनों में किस-किस जगह पर रूकी और किन-किन लोगों के संपर्क में रही।
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में हनीप्रीत से पूछे गए सवाल और उसके जवाबों की लिस्ट भी प्रकाशित की है। हनीप्रीत से पूछा गया कि पंचकूला में हिंसा फैलाने के लिए कौनसा कॉडवर्ड इस्तेमाल किया गया था। इसके जवाब में उसने बताया कि हिंसा में उसका कोई हाथ नहीं था। यह काम कुछ शरारती तत्वों ने किया है। इसके बाद हनीप्रीत से पूछा गया कि वह अपनी फरारी के 38 दिनों में कहां-कहां रही। उसने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वह इस दौरान पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में रुकीं। इसके साथ ही उसने बताया कि उसे जहां सुरक्षित महसूस हुआ, वह वहीं पर रुकीं। जब उससे पूछा गया कि डेरे में बाबा की गुफा के पीछे क्या सच्चाई है तो उसने कहा कि डेरे में ऐसा कुछ नहीं है, यह केवल एक अफवाह है। वहीं डेरा प्रमुख राम रहीम के साथ संबंधों में पर हनीप्रीत ने बताया कि वह मेरे पिता है और लोग बाप-बेटी के रिश्तों को बदनाम कर रहे हैं। हनीप्रीत ने पूछताछ में कई सवालों के तो जवाब ही नहीं दिए, वहीं कुछ सवालों का जवाब था ‘मुझे नहीं पता।’
बता दें, जिस दिन बाबा राम रहीम को सजा सुनाई गई थी, उस दिन से हनीप्रीत फरार थी। हनीप्रीत पंचकूला में हिंसा फैलाने और अन्य कई मामलों में आरोपी है। पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही थी। कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है, उसके बाद पुलिस ने नेपाल में भी तलाश की। कुल 38 दिनों तक पुलिस उसे ढूंढ़ती रही। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने हनीप्रीत को एक महिला से साथ पंजाब से गिरफ्तार किया। उसके बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 6 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।