चरित्र पर संदेह होने पर पत्नी की हत्या
जानसठ क्षेत्र के एक गांव में चरित्र पर संदेह को लेकर एक पति ने अपनी ही पत्नी को छूरी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई छूरी भी बरामद कर ली हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली जानसठ अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजपुर तिलौरा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना के तुरंत बाद ही गांव पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि नरेंद्र अपनी पत्नी मैदा उम्र 50 साल पर चरित्र पर काफी समय से संदेह करता था।
लिहाजा पति पत्नी के बीच कुछ समय से ही संबंध भी ज्यादा अच्छे नहीं थे। रात करीब दो बजे नरेंद्र ने सोते समय अपनी पत्नी के गले पर छूरी चलाते हुए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने रात में ही भागदौड़ कर हत्यारोपी नरेंद्र को हत्या में प्रयुक्त छूरी सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस हिरासत में हत्यारोपी नरेंद्र ने बताया कि उसे पत्नी की हत्या का कतई अफसोस नहीं हैं। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत : थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बामन हेड़ी फाटक से ट्रेन में सवार युवक की रोहना के बीच ट्रेन से गिरकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक चलती ट्रेन में खिड़की के पास खडा था। अचानक युवक गिर गया ओर उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक युवक की पहचान नावेद उम्र 25 पुत्र भूरा शेखपुरा निवासी मुजफ्फरनगर के रुप में हुई है।