IBPS RRB 2017: ऑफिसर स्केल I, II, III परीक्षा के स्कोर्स जारी, यहां देखें अपने मार्क्स
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP RRB VI के ऑफिसर स्केल्स के नतीजे 23 नवंबर, 2017 को घोषित किए थे। वहीं आईबीपीएस ने अब ऑफिसर स्केल मेन परीक्षा के स्कोर्स भी जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपने स्कोर्स आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। विभिन्न परीक्षाओं के मार्क्स वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के स्कोर्स वेबसाइट पर 30 नवंबर देर शाम को जारी किए गए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने CWE RRB VI के ऑफिसर स्केल I, II और III पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन बीते अगस्त महीने में जारी किया था। मेन परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी अब इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू दिसंबर महीने में ही होंगे। ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II- स्पेशलिस्ट, ऑफिसर स्केल II- जीबीओ, ऑफिसर स्केल III के स्कोर्स अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार इन्हें चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
Step 2: RRB CWE VI के टैब पर क्लिक करें
Step 3: स्कोर्स चेक करने के लिए अपनी परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें
Step 5: डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 6: आपका स्कोर्स खुल जाएंगे, डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
आईबीपीएस ने कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था जो इस प्रकार होनी हैं-
15,068 पदों में से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भर्ती
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166
स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13
स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27
स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38
स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95
स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373
स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298