IBPS RRB Result 2017: ऑफिसर्स स्केल 1 प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी, यूं करें चेक

IBPS CWE RRB-VI स्केल 1 ऑफिसर्स प्रीलिम परीक्षा के नतीजों की घोषणा 6 अक्टूबर, 2017 को हुई थी। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा की थी। वहीं आईबीपीएस ने शुक्रवार (13 अक्टूबर, 2017) स्केल 1 ऑफिसर्स प्रीलिम परीक्षा के स्कोरकार्ड भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट के साथ, स्कोरकार्ड भी www.ibps.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड शाम 5 बजे तक ही देख सकेंगे। आईबीपीएस ने अभी स्कोरकार्ड का नोटिफिकेशन लिंक जारी किया है, जिस पर स्कोर्स शाम तक अपडेट किए जाएंगे। बता दें आईबीपीएस ने कई पदों (RRB-VI) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

इनमें से ऑफिसर्स स्केल 1 के 5,023 पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां प्रीलिम परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगी। प्रीलिम परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी, आगे मेन परीक्षा में हिस्सा लेंगे और आखिर में इंटरव्यू में पास होने के बाद उनका सिलेक्शन होगा।

खबरों के मुताबिक इस साल आईबीपीएस द्वारा स्कोरकार्ड की काफी जल्दी जारी किए गए हैं। पिछले वर्ष स्कोरकार्ड दिसंबर महीने में जारी किए गए थे।गौरतलब है आईबीपीएस 15,068 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भी भर्ती होगी। भर्तियों के बारे में बात करें तो स्केल 1 ऑफिसर्स के 5,023, स्केल 2 ऑफिसर्स (कृषि) के 166, स्केल 2 ऑफिसर्स (मार्केटिंग) के 35, स्केल 2 ऑफिसर्स (कोषाध्यक्ष मैनेजर) के 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ) के 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट) के 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी) के 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग) के 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स के 1,169 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट और स्कोरकार्ड

Step 1: सबसे पहले ibps.in पर जाएं।

Step 2: अब लेफ्ट साइड के कॉलम में CWE RRB के लिंक पर क्लिक करें, और फिर RRB IV पर क्लिक करें

Step 3: इसके बाद आपको ‘स्कोर्स ऑफ ऑनलाइन प्रीलिम एग्जाम रिजल्ट स्टेटस फॉर CWE RRB IV ऑफिसर स्केल 1’ का लिंक नजर आएगा

Step 4: उस लिंक पर क्लिक करें, अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें

Step 5: आपका रिजल्ट और स्कोर कार्ड खुल जाएगा, डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *