ICC Test Ranking: विराट सीरीज गंवाने के बाद भी टॉप पर, इस रैंकिंग पर रिटायर हुए कुक

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी टीम इंडिया और उसके कप्तान विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की आखिरी पारी में असफल रहे थे जिसकी वजह से टेस्ट सीरीज में 1-3 से पिछड़ने के बाद भी टीम इंडिया के लिए सीरीज 1-4 की हार से खत्म हुई. अंतिम टेस्ट में नाकामी के बावजूद खुद विराट बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने शानदार अंदाज में रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.
कुक को ओवल में खेले गए फाइनल टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला था. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुक ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाए थे. वे इतिहास के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा है. इंग्लैंड ने इस मैच को 118 रन से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *