ICC World Cup Qualifiers, 2018: इस गेंदबाज ने वनडे में सबसे तेजी से झटके 100 विकेट्स, बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल मैच में रविवार (25 मार्च) को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज 46.5 ओवर में 204 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान राशिद खान ने शाई होप्स का विकेट लिया, जिसके साथ उन्होंने अपने नाम वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कर लिया। आईपीएल सीजन-10 में अपने दमदार प्रदर्शन से 19 वर्षीय इस गेंदबाज ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्व क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। राशिद को 19 साल और 159 दिन की उम्र में ही टीम की कमान मिल गई थी। राशिद खान ने 44 वनडे मैचों की 41 पारियों में 3.94 की इकॉनमी के साथ 100 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/18 रहा। वहीं बात टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो ये गेंदबाज 29 मुकाबलों में 47 शिकार कर चुका है। टी20 में उन्होंने एक पारी में 3 रन देकर 5 विकेट झटकने का भी कारनामा किया है।

सबसे कम मैचों में 100 विकेट झटकने वाले गेंदबाज:

44 मैच: राशिद खान – 18 अक्टूबर 2015

52 मैच: मिचेल स्टार्क – 20 अक्टूबर 2010

53 मैच: सकलैन मुश्ताक – 29 सितंबर 1995

54 मैच: शेन बॉन्ड – 11 जनवरी 2002

55 मैच: ब्रेट ली – 9 जनवरी 2000

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसे क्रिस गेल (10) और इविन लुइस (27) के रूप में 50 रन पर ही 2 झटके लग गए। उनके बाद शाई होप्स और सिमरॉन हेसमेयर ने टीम को संभालने की कोशिश की। होप्स ने 33 बॉल पर 23, जबकि शिमरॉन ने 51 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रॉवमैन पॉवेल ने 44 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा गुलबदीन को 2, जबकि दवालत जादरान, शराफुद्दीन अशरफ और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *